जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह के आरोप में युवक और उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज

जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह के आरोप में युवक और उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज

जबरन धर्म परिवर्तन कराकर निकाह के आरोप में युवक और उसके परिजन के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: June 21, 2021 3:39 pm IST

बरेली (उत्तर प्रदेश), 21 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक युवती ने फेसबुक पर जान-पहचान बढ़ाकर कथित रूप से बलात्कार करने और धर्म परिवर्तन कराकर निकाह के बाद छोड़ देने का आरोप लगाते हुए एक युवक तथा उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जिले के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने सोमवार को बताया कि एक युवती ने इज्जत नगर थाने में अफजल, उसके पिता अजहर, मां कमर जहां और बहन कहकशां के खिलाफ कथित बलात्कार, धमकी देने तथा आघात पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली लड़की का आरोप है कि पीलीभीत जिले के रहने वाले अफजल ने कथित रूप से करीब पांच साल पहले अपनी बहन कहकशां की फेसबुक अकाउंट से लड़की बनकर उससे बातचीत शुरू की और बाद में अपना सही परिचय दिया। आरोप है कि मेलजोल बढ़ाने के बाद अफजल ने उसे बरेली के एक मॉल में मिलने के लिए बुलाया और उसके बाद वह उसे अपने परिजन से मुलाकात कराने के बहाने पीलीभीत ले गया जहां उसके पिता, मां और बहन ने उसे रात में अफजल के साथ एक कमरे में बंद कर दिया।

 ⁠

सजवाण ने बताया कि लड़की का आरोप है कि अफजल ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और इस घटना का वीडियो बना लिया तथा बाद में जबरन धर्म परिवर्तन कर निकाह के लिए दबाव डाला और मना करने पर उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

अधिकारी ने बताया कि लड़की का आरोप है कि करीब पांच साल तक संबंधों में रहने के बाद सितंबर 2020 में अफजल ने उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा कर बरेली के सैलानी मोहल्ले में उससे निकाह किया और तीन महीने तक उसे एक गेस्ट हाउस में रखा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक लड़की का दावा है कि इस बीच जब वह गर्भवती हुई तो अफजल ने जबरन उसका गर्भपात करा दिया और हाल ही में वह अपने मायके से सात लाख रुपये लाने का दबाव डालने लगा और पिछली 10 अप्रैल को उसे जाति सूचक अपशब्द कहते हुए घर से निकाल दिया।

उन्होंने बताया कि लड़की का कहना है उसे छोड़ने के बाद अफजल अपने मामा के साथ कहीं भाग गया और निकाह के दस्तावेज और तस्वीरों समेत सारे सबूत भी अपने साथ ले गया।

सजवाण ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं सलीम अविनाश रंजन

रंजन


लेखक के बारे में