NH गोयल स्कूल से यशवर्धन अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने किया टॉप
NH गोयल स्कूल से यशवर्धन अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने किया टॉप
रायुपर। सीबीएसई ने दसवी बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। राजधानी रायपुर स्थित NH गोयल स्कूल का रिजल्ट भी 100 प्रतिशत रहा। यशवर्धन अग्रवाल और आर्यन अग्रवाल ने टॉप किया है। दोनों ने 96 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- तीन दिनों तक ट्रेन के टॉयलेट में सफर कर रही थी लाश, रेलवे अनजान और परिजन परेशान

ये भी पढ़ें- स्टरलाइट कॉपर वेदांता लिमिटेड का यूनिट हमेशा के लिए होगा बंद, आदेश जारी
परिणाम सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in के अलावा ibc24.in पर देख सकते हैं। 499 अंकों के साथ चार स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। आपको बतादें गुरूग्राम डीपीएस के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदनी गर्ग और कोचिन की श्री लक्ष्मी ने टॉप किया है। इस साल 86.07 फीसदी बच्चे सफल हुए हैं।

Facebook



