केंद्र पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करे और राज्य वैट घटाए संभव नहीं, धान बेचने के दूसरे विकल्प पर विचार- रविंद्र चौबे | Center may increase petrol and diesel prices and it is not possible to reduce state VAT

केंद्र पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करे और राज्य वैट घटाए संभव नहीं, धान बेचने के दूसरे विकल्प पर विचार- रविंद्र चौबे

केंद्र पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि करे और राज्य वैट घटाए संभव नहीं, धान बेचने के दूसरे विकल्प पर विचार- रविंद्र चौबे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : February 16, 2021/9:13 am IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। सूबे के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने बयान दिया है कि केंद्र सरकार अगर 60 लाख मीट्रिक टन धान नहीं खरीदती, तो हम प्राइवेट भी बेच सकते हैं। चौबे ने आगे कहा है कि हम सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। 

पढ़ें- पेट्रोल के बाद जमीनों के दाम 15 से 20 फीसदी बढ़ाने …

इसमें नुकसान तो होगा पर कम नुकसान हो ये निर्णय लेने पर विचार कर रहे हैं। हालांकि कृषि मंत्री ने कहा है कि हमें अभी केंद्र सरकार पर भरोसा है। वो किसानों के हितों को देखते हुए निर्णय लेगी। 

पढ़ें- पटेल का जादू चला, भारत ने रिकॉर्ड जीत से टेस्ट सीरी…

वहीं दूसरी तरफ कृषि मंत्री ने पेट्रोल-डीजल पर छत्तीसगढ़ में वैट घटाने को लेकर भी बयान दिया है। चौबे के मुताबिक केंद्र लगातार कीमतों में वद्धि करे और राज्य वैट घटाएं यह संभव नहीं है।

पढ़ें- इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत WTC रैंकिंग में दूसरे प…

राज्यों को पहले ही राजस्व की प्राप्तियों में नुकसान सहना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ में फिलहाल वैट के मामले में पुनर्विचार की संभावना नहीं है।