वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग तैयार, संवेदनशील मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग तैयार, संवेदनशील मतदान केंद्रों की होगी वेबकास्टिंग

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने काफी पहले से अपनी सारी तैयारियां कर रखी हैं। रायपुर समेत प्रदेश के संवेदनशील संवेदनशील मतदान केंद्रों में नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वेबकास्टिंग की जाएगी है।

इसके माध्यम से मतदान के दिन मतदान केंद्रों की सभी गतिविधियों को देखा जा सकेगा। वेबकास्ट के लिए बलौदाबाजार विधानसभा के अंतर्गत तिल्दा ब्लाक समेत रायपुर जिले की 7 विधानसभा क्षेत्रों के 167 संवेदनशील केंद्रों में वेब कैमरे लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें : 72 का रण, 9 मंत्री सहित तमाम दिग्गजों की किस्मत दांव पर, जानिए कौन कहां से 

मतदान केंद्रों में सुबह 7 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक की सभी गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली और मुख्य निर्वाचन पदाधिकरी छत्तीसगढ़ के अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी वेबकास्टिंग के जरिए मतदान की पूरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।