दूसरे चरण की 72 सीटों पर जोर आजमाइश, सबसे ज्यादा प्रत्याशी रायपुर दक्षिण में, सबसे कम बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में

दूसरे चरण की 72 सीटों पर जोर आजमाइश, सबसे ज्यादा प्रत्याशी रायपुर दक्षिण में, सबसे कम बिंद्रानवागढ़ विधानसभा में

  •  
  • Publish Date - November 19, 2018 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दूसरे दौर की वोटिंग मंगलवार सुबह 8 बजे शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण के लिए मंगलवार को प्रदेश के चार संभाग के 19 जिलों में 72 सीटों के लिए वोटिंग होनी है। दूसरे चरण में स्पीकर और रमन सरकार के नौ मंत्रियों समेत नेता प्रतिपक्ष के साथ एक हजार 79 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी वोटिंग मशीन में लॉक हो जाएगा। खास बात ये है कि 72 सीटों पर कुल 493 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं।

इनमें रायपुर दक्षिण सीट पर सबसे ज्यादा 46 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, वहीं बिंद्रानवागढ़ सीट में सबसे कम 6 उम्मीदवार हैं। 72 सीटों में से 11 पर 20 या उससे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। कुल 1 करोड़ 53 लाख 85 हजार 983 मतदाता आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। जिनमें महिला वोटरों की संख्या 76 लाख 38 हजार और पुरुष वोटर 77 लाख 46 हजार है।

यह भी पढ़ें : ये है बीजेपी और कांग्रेस की बूथ मैनेजमेंट रणनीति, जानिए कितने कार्यकर्ता रहेंगे तैनात 

इसी तरह 940 थर्ड जेंडर भी इस बार चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दूसरे दौर में 19 हजार 296 बूथ पर वोट डाले जाएंगे। वहीं मतदान की सुरक्षा के लिए राज्य की पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बलों की 650 बटालियन लगाई गई हैं।