सीईओ का दावा, 19 हजार में सिर्फ 63 ईवीएम में खराबी, कलेक्टर का आदेश- शाम 5 बजे के बाद भी बंद रहेंगी शराब दुकानें, 108 वर्षीय महिला ने किया मतदान

सीईओ का दावा, 19 हजार में सिर्फ 63 ईवीएम में खराबी, कलेक्टर का आदेश- शाम 5 बजे के बाद भी बंद रहेंगी शराब दुकानें, 108 वर्षीय महिला ने किया मतदान

  •  
  • Publish Date - November 20, 2018 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में 72 सीटों के लिए जारी मतदान के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दावा किया है कि 19 हजार वोटिंग यूनिट में सिर्फ 63 यूनिट में परेशानी आई है। मतदान शुरू होने के बाद 27 बैलेट, 17 कंट्रोल और 19 वीवीपेट यूनिट ही बदली गई है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मतदान सही ढंग से चल रहा है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि परेशान करने वाली मशीनों को तत्काल बदला गया है। वहीं रायपुर कलेक्टर ने एक आदेश जारी कहा है कि शराब दुकानें शाम 5 बजे तक की बजाए उसके बाद भी भर बंद रहेंगी। आदेश में कहा गया है कि कई जगहों पर ईवीएम में खराबी आने के कारण चूंकि 5 बजे के बाद भी मतदान चलता रहेगा। इसलिए देर तक मतदान चलने की संभावना के कारण शराब की बिक्री बंद रहेगी। इस दौरान बार, शराब दुकान और वेयरहाउस में ताला लगा रहेगा।

रायपुर मेंही पूर्व विधायक रजनी ताई उपासने अस्वस्थता के बाद भी वोट डाला। उन्होंने अस्वस्थता की अवस्था में व्हील चेयर पर जाकर वोट दिया है। पूर्व विधायक ने रायपुर दक्षिण विधानसभा के 100 नंबर बूथ टिकरापारा में अपना वोट दिया। उधर पेण्ड्रा में 108 साल की बुजुर्ग महिला मतदान करने करने पहुंची। कोटा विधानसभा के मंगली बाजार मतदान केंद्र में सुघरा बाई ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें : नेताजी को जनसंपर्क के दौरान शख्स ने पहनाई जूतों की माला, जमकर हाथापाई.. देखें 

वहीं बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 45 के ग्राम सकलोर में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। वे लार्सन एंड टूब्रो सीमेंट कंपनी के द्वारा 100 साल पुराने बांध पर कब्जा किए जाने का विरोध कर रहे हैं। एसडीएम और तहसीलदार गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जबकि मतदान केंद्र 290 में किसी भी मतदाता ने वोट नहीं डाला है। 289 में दोपहर 2 बजे तक बजे तक 10 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। ग्रामीणों ने अधिकारियों पर जबरदस्ती मतदान कराने का आरोप भी लगाया।