रमन ने ली बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक, कांग्रेस पर कसा तंज- हम एलईडी ला रहे और वे सीडी | CG Assembly Election :

रमन ने ली बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक, कांग्रेस पर कसा तंज- हम एलईडी ला रहे और वे सीडी

रमन ने ली बीजेपी प्रत्याशियों की बैठक, कांग्रेस पर कसा तंज- हम एलईडी ला रहे और वे सीडी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : October 25, 2018/12:38 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी मिशन 2018 को फतह करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवारों की क्लास ली। उन्होंने इस बैठक में चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा की और 65 प्लस के टारगेट को हासिल करने के लिए मंथन किया। चुनाव अभियान की शुरूआत कैसे करनी है, सीएम रमन सिंह ने बैठक में इसके टिप्स प्रत्याशियों को दिए।

बैठक के बाद सीएम रमन सिंह ने बताया कि बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को कैसे जोड़ा जाय इसे लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। इस मौके पर बीजेपी में टिकट को लेकर असंतोष पर जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोई टेंशन नहीं है, सब अटेंशन है। बीजेपी ने विधानसभा क्षेत्रों में LED रथ भेजने का फैसला किया है, जो सरकार की उपलब्धियों का गुणगान करेगी।

यह भी पढ़ें : एयरसेल मैक्सिस केस में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट, चिदंबरम की गिरफ्तारी पर 26 नवंबर तक रोक 

सीएम ने बताया कि स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय हो ग हैं, बस पीएम के कार्यक्रम तय होना है, जो जल्द हो जाएगा। उन्होने उम्मीद जताई कि पीएम छत्तीसगढ़ को ज्यादा वक्त देंगे। इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब तक सीडी में ही उलझी हुई है।

वेब डेस्क, IBC24

 
Flowers