नेताओं की कार-घर से लाखों रुपए और शराब जब्त, अफसर के घर मिली ईवीएम मशीन

नेताओं की कार-घर से लाखों रुपए और शराब जब्त, अफसर के घर मिली ईवीएम मशीन

  •  
  • Publish Date - November 20, 2018 / 02:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

रायपुर। विधानसभा के 72 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण का मतदान थोड़ी देर में शुरू हो जाएगा। लेकिन इससे ठीक पहले निर्वाचन आयोग की टीम लगातार प्रत्याशियों और सियासी पार्टियों की गतिविधि पर नजर बनाए रखी है। बलरामपुर के सामरी से भाजपा प्रत्याशी सिद्धनाथ पैकरा को नगदी के साथ हिरासत में लिया गया है। शंकरगढ़ इलाके में पैकरा की कार से नगद दो लाख रूपए जब्त हुआ है। पुलिस पैकरा से पूछताछ कर रही है। पैसे मतदाताओं को बांटने की थी तैयारी। 

पढ़ें- रायपुर संभाग में इस बार कौन मारेगा बाजी, इन दिग्गजों की साख दांव पर

वहीं कोरिया के पीठासीन अधिकारी वेद प्रकाश मिश्रा के घर पुलिस ने दबिश देकर ईवीएम मशीन जब्त किया है। ईवीएम मशीन डोमनहिल के स्टाफ क्वॉर्टर से मिली है। चिरमिरी पुलिस मौके पर पहुंची है उनके साथ भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी भी समर्थकों के साथ पहुंचे हैं।

पढ़ें- दुर्ग का दंगल, 14 सीटों पर घमासान, साख पर कई सियासी दिग्गजों की किस्मत

दुर्ग के जेवरा सिरसा में भाजपा नेता के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया है। गुलाब साहू के घर से 104 बोतल देशी शराब जब्त की गई है। निर्वाचन आयोग की टीम ने नेता के घर पर दबिश देकर शराब जब्ती की कार्रवाई की है। आपको बतादें जेवरा सिरसा अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है।