विस चुनाव का पहला चरण, 10 विधानसभा में सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक और 8 में सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

विस चुनाव का पहला चरण, 10 विधानसभा में सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक और 8 में सुबह आठ बजे से शाम 5 बजे तक होगी वोटिंग

  •  
  • Publish Date - November 10, 2018 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के विधानसभा चुनाव वाले 18 विधानसभा क्षेत्रों में से 10 में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। राजनांदगांव जिले के मोहला-मानपुर, कांकेर जिले के अंतागढ़, भानुप्रतापपुर और कांकेर, कोंडागांव जिले के केशकाल एवं कोंडागांव, नारायणपुर जिले के नारायणपुर, दंतेवाड़ा जिले के दंतेवाड़ा, बीजापुर जिले के बीजापुर तथा सुकमा जिले के कोंटा विधानसभा में सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले जाएंगे।

वहीं पहले चरण के आठ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सवेरे आठ बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है। इनमें राजनांदगांव जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव और खुज्जी तथा बस्तर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट शामिल हैं।