Five generations of the same family voted together
बलरामपुर। देश में आज तीसरे चरण पर वोटिंग जारी है। बता दें कि आज 11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिसमें बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे कुछ प्रमुख राज्यों में 93 सीटें शामिल हैं। लोगों में तीसरे चरण के मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। तपती गर्मी के बीच लोग वोट देने पहुंच रहे हैं।
मतदान के बीच कई अनोखी तस्वीरें भी सामने आ ही है। इसी बीच छत्तीसगढ़ के एक मतदान केंद्र पर एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया। यह तस्वीर बलरामपुर के सेमली में एक मतदान केंद्र से सामने आई है एक ही परिवार की पांच पीढ़ियों ने एक साथ मतदान किया।