एएनएम कोर्स फिर से शुरु करने हाईकोर्ट अगले सप्ताह करेगा सुनवाई, रेणु जोगी ने दायर की है याचिका

एएनएम कोर्स फिर से शुरु करने हाईकोर्ट अगले सप्ताह करेगा सुनवाई, रेणु जोगी ने दायर की है याचिका

  •  
  • Publish Date - August 31, 2018 / 10:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बिलासपुरANM के नर्सिंग कोर्स को बंद किये जाने के खिलाफ दायर याचिका पर हाईकोर्ट अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। यह कोर्स फिर से शुरु करने के लिए कोटा विधायक रेणु जोगी ने जनहित याचिका लगाई है

याचिका में कहा गया है कि ANM नर्सिंग कोर्स के बंद होने से गरीबों को नुकसान हो रहा है। 2016 में राज्य सरकार ने ANM के नर्सिंग कोर्स को बंद कर दिया है। ये केस हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में लगा हुआ है। बेंच ने इस पर सुनवाई के लिए अगला सप्ताह तय किया है।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग के समक्ष सरकार की शिकायतें, कांग्रेस एक और बीजेपी तीन चरण में मतदान के पक्ष में

वहीं पेड़ संरक्षण को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट ने निराकृत कर दी है। प्रदेश भर में पौधरोपण के बाद उसे सहेजे नहीं जाने को लेकर जनहित याचिका दायर की गई थीलाखों पौधे लगाने के बाद 20 प्रतिशत ही बच पाते थेनितिन सिंघवी द्वारा जनहित दायर करने के बाद से ही पौधे सहेजे जा रहे हैं। मामले में शासन के जवाब से संतुष्ट हाईकोर्ट ने मामले को निराकृत किया

वेब डेस्क, IBC24