महिला पुलिस की दबंगई, ऑटोचालक को पीटा फिर नेशनल प्लेयर से की मारपीट

महिला पुलिस की दबंगई, ऑटोचालक को पीटा फिर नेशनल प्लेयर से की मारपीट

  •  
  • Publish Date - June 7, 2018 / 03:46 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रायपुर। राजधानी रायपुर की महिला पुलिस पर एक ऑटो चालक के साथ एक अन्य महिला की पिटाई का आरोप लगा है। दरअसल, नर्मदापारा में स्कूटी सवार महिला पुलिसकर्मी गिर गईं। जिससे भड़ककर उन्होंने मदद करने पहुंचे ऑटो चालक की ही पिटाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना को वहां पास खड़ी नेटबाल की नेशनल प्लेयर रिकॉर्ड करने लगीं।

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- संविलियन के खिलाफ अध्यापकों का मोर्चा, छत्तीसगढ़ में एमपी पैटर्न लागू हुआ तो फूट सकता है गुस्सा

लेकिन राज्य सरकार की ओर से शहीद राजीव पाण्डेय अवार्ड प्राप्त युवती के साथ भी महिला पुलिस कर्मियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और दुर्व्यवहार किया। मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि जिन महिला पुलिस कर्मियों पर आरोप लगा है, वे RPF की हैं और इसकी जानकारी RPF को दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- नक्सल इलाकों में बहादुरी का मिला इनाम, SI से TI बने अफसरों की नई पोस्टिंग, देखिए सूची

पुरानी कहावत है ‘कर भला सो हो भला’ लेकिन इन पंक्तियाों को इन दोनों महिला पुलिस ने गलत साबित कर दिखाया है। और ये भी बताया है कि वर्दी का रौब किस कदर हावी होता है। बहरहाल देखना होगा कि इन महिला पुलिस कर्मी पर विभाग क्या एक्शन लेती है।  

 

 

वेब डेस्क, IBC24