तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त, प्रचार अभियान तेज

तेलंगाना में लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा समाप्त, प्रचार अभियान तेज

  •  
  • Publish Date - April 29, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - April 29, 2024 / 07:35 PM IST

हैदराबाद, 29 अप्रैल (भाषा) तेलंगाना में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन वापस लेने की समय सीमा सोमवार को समाप्त होने के साथ राजनीतिक दल राज्य भर में चुनाव प्रचार तेज करने की तैयारी कर रहे हैं।

नामांकन पत्र 18 से 25 अप्रैल तक स्वीकार किए गए और 26 अप्रैल को इनकी जांच की गई। तेलंगाना में लोकसभा की 17 सीट हैं। संभावना है कि निर्वाचन अधिकारी सोमवार रात तक उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर देंगे।

तेलंगाना में चुनाव के लिए प्राप्त कुल 1,488 नामांकन पत्रों की जांच के बाद 625 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए 1,060 नामांकन पत्र वैध पाए गए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने 27 अप्रैल को एक संदेश में कहा कि शुक्रवार को जांच के बाद 428 नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार और वरिष्ठ नेता एटाला राजेंदर पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों में हैं, जबकि कांग्रेस ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से आए दानम नागेंद्र और के काव्या को मैदान में उतारा है।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पार्टी के गढ़ हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से फिर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा ने उन्हें टक्कर देने के लिए के माधवी लता को मैदान में उतारा है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी आर एस प्रवीण कुमार और वर्तमान सांसद नामा नागेश्वर राव पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली बीआरएस से चुनाव मैदान में हैं।

नामांकन वापस लेने की समय सीमा बीतने के साथ संभावना है कि मतदाताओं के सामने जाने और समर्थन हासिल करने के लिए राजनीतिक दल अपने प्रचार अभियान में तेजी लाएंगे।

भाषा आशीष अविनाश

अविनाश