ठंड के कारण बदला स्कूल का टाइम, आधा घंटा देर से खुलेंगे

ठंड के कारण बदला स्कूल का टाइम, आधा घंटा देर से खुलेंगे

  •  
  • Publish Date - December 22, 2018 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। ठण्ड को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने कलेक्टर के अनुमोदन पर सभी प्रधान पाठको को यह निर्देश जारी किया है कि सुबह की पाली में लगने वाली सभी कक्षा को आधे घंटे देर से लगाई जाये जिसके तहत सभी क्लास जो पहले 7 :30 लगती थी वो सोमवार से 8 :00 बजे लगना शुरू होगी।

ये भी पढ़ें –हनुमान जी की जाति को लेकर संत समाज में रोष,योगी के खिलाफ याचिका दायर करने की तैयारी

ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही थी जिसके चलते पालको ने सुबह बच्चों को होने वाली परेशानी के चलते कलेक्टर को ज्ञापन दिया था। जिसके बाद कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को यह अनमोदन दिया। बता दें कि जारी आदेश में यह कहा गया है कि इस समय सीमा को 15 जनवरी 2019 तक पालन करना अनिवार्य है। इसके साथ ही दोपहर में लगने वाले स्कूल के समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है वह यथावत चलते रहेंगे।