शक्कर मिल में दो महीनों से बिजली उत्पादन ठप, खराब पड़ा है टरबाइन

शक्कर मिल में दो महीनों से बिजली उत्पादन ठप, खराब पड़ा है टरबाइन

  •  
  • Publish Date - May 6, 2018 / 10:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना की टरबाइन पिछले दो महीने से खराब पड़ी है। टरबाइन खराब होने के कारण पिछले दो महीने से बिजली उत्पादन ठप पड़ा है। इतनी जल्दी टरबाइन खराब हो जाने पर कांग्रेस ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। दरअसल कवर्धा जिले में दो शक्कर मिले हैं। एक शक्कर मिल राम्हेपुर में खुली है जो पिछले 16 सालों से चल रही है जिसमें 5 मेगावट बिजली का उत्पादन होता है।

ये भी पढ़ें- संविलियन का इंतजार कर रहे शिक्षाकर्मियों का छलका दर्द, सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

ये भी पढ़ें- BMW कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, कपड़ा कारोबारी की मौत

दूसरी शक्कर मिल पंडरिया ब्लाक के ग्राम बिसेसरा में सरदार बल्लभ भाई पटेल शक्कर मिल के नाम से है। एक साल पहले ही बिसेसरा गांव में 157 करोड़ की लागत से शक्कर मिल खोली गयी थी जिसमें 9 मेगावाट की बिजली भी बनती थी। पास के गांवों में बिजली सप्लाई से मिल को रोज 10 लाख रुपये की आमदनी होती थी।

ये भी पढ़ें- बलौदाबाजार के इस गांव के खेत में घुसा तेंदुआ

पिछले दो महीने से शक्कर मिल की टरबाईन खराब है। कांग्रेस का आरोप है कि शक्कर मिल में मशीने लगाने में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है और  पुरानी मशीने लगाई गई हैं। फिलहाल अधिकारियों का कहना है वो मशीनों को बेंगलुरू भेजकर मरम्मत कराएंगे और जल्द ही फिर से बिजली उत्पादन शुरू हो जाएगा।

 

वेब डेस्क, IBC24