अराजक तत्वों ने इबादतगाह में रखी धार्मिक पुस्तकें जलाईं

अराजक तत्वों ने इबादतगाह में रखी धार्मिक पुस्तकें जलाईं

  •  
  • Publish Date - February 19, 2021 / 02:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गोरखपुर (उप्र), 19 फरवरी (भाषा) जिले के झंगहा क्षेत्र में शुक्रवार को एक इबादतगाह में धार्मिक पुस्तकें जलाए जाने को लेकर तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि लोना सोनबरसा गांव निवासी उस्मान अली जब सुबह इबादत गाह पहुंचा तो वहां रखी मजहबी किताबें जली पाईं और लाउडस्पीकर भी क्षतिग्रस्त मिला। इसकी खबर मिलने पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई।

उन्होंने बताया कि जावेद अंसारी नामक ग्रामीण की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मौके पर एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि मामले की जांच के लिए पुलिस की कई टीम बनाई गई हैं और 24 घंटे के अंदर मामले के खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। प्रकरण में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

भाषा सं सलीम नेत्रपाल

नेत्रपाल