Bulandshahr Jila Hospital Video Viral
त्रिलोक चन्द, बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से जिला अस्पताल एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां इमरजेंसी में मोबाइल की टॉर्च से मरीजों का इलाज हो रहा है। वहीं, अब इस पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है।
बता दें कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा किया जाता है। लेकिन यहां हालात ऐसे हैं कि मरीज के परिजन खुद मोबाइल टॉर्च जलाकर मरीज का इलाज करा रहे हैं। यह पूरा मामला बुलंदशहर के बाबू बनारसी दास जिला अस्पताल के इमरजेंसी का बताया जा रहा है।