चाॅइस सेंटर खुलवाने के नाम पर लोगों से ठगी
चाॅइस सेंटर खुलवाने के नाम पर लोगों से ठगी
बस्तर सहित राज्य के कई जिलों से ऑनलाइन ठगी के शिकार युवकों ने जगदलपुर कोतवाली थाने में थ्प्त् दर्ज करवाई है, जानकारी के मुताबिक चॉइस सेंटर खुलवाने के नाम पर जगदलपुर के ही पीएचई विभाग के एक बाबू ने कथित तौर पर लोगों से 11 लाख रुपए जमा करवा लिये, बाबू का नाम जीएल दर्रो है, जिसके खिलाफ लिखित शिकायत पीड़ितों ने थाने में दी है, इनमें से कुछ लोगों से इससे ज्यादा रकम भी वसूली गई है, शिकायत मिलने के बाद इस मामले की जांच पुलिस कर रही है, जानकारी के मुताबिक बाबू ने लोगों को चॉइस सेंटर खोलने के लिए पंजीयन देने 11 लाख रूपए एडवांस ले लिये और जब चॉइस सेंटर खुलवाने की बारी आई तो बार-बार घुमाने लगे, ना तो लोगों का पैसा वापस किया, उल्टे उन्हें दूसरे मामले में फंसाने की धमकी भी दी, जिसके बाद लोगों ने सामूहिक तौर पर मामले की शिकायत की है, और पुलिस को वह ब्यौरा भी दिया जिसमें भुगतान की जानकारी है।

Facebook



