छत्तीसगढ़ बना पहला सौ प्रतिशत ओडीएफ स्टेट
छत्तीसगढ़ बना पहला सौ प्रतिशत ओडीएफ स्टेट
छत्तीसगढ़ के लिए ये बहुत गर्व की बात है कि अब वो देश का पहला सौ प्रतिशत ओडीएफ स्टेट बन गया। सुकमा के मुरली टोला गांव के आज पूर्ण ओडीएफ होते ही स्वच्छ भारत मिशन ने इसकी घोषणा कर दी। मिशन ने दो साल में 32 लाख टॉयलेट बनवाकर एक कीर्तिमान बनाया है। वो भी तब जब 2011 की जनगणना में छत्तीगसढ़ में सिर्फ 16 फीसदी घरों में टॉलयेट थे। आपको बता दें कि कुछ दिनों से भारत सरकार की टीम ओडीएफ का पैरेलेल वेरिफिकेशन भी कर रही थी। भारत स्वच्छ मिशन के डायरेक्टर विलास संदीपन ने बताया कि छत्तीसगढ़ आज पूर्ण रूप से ओडीएफ हो गया। भारत सरकार की टीम 70 फीसदी से अधिक पंचायतों का वेरिफिकेशन पूरा कर लिया है।इसके पहले कल स्वच्छ भारत मिशन ने छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा और बीजापुर डिस्ट्रीक्स को ही ओडीएफ फ्री घोषित किया था। लेकिन आज सुकमा के मुरलिटोला के पूर्ण ओडीएफ होते ही छत्तीसगढ़ पहला ओडीएफ स्टेट बन गया है।
देश के विभिन्न प्रांतों के करोड़ों छात्रों ने रंगों और शब्दों से रचा अपने सपनों का स्वच्छ भारत। जानिये यहाँ: pic.twitter.com/RYdbqVz2QJ
— Swachh Bharat (@swachhbharat) January 4, 2018
बड़े हिन्दी राज्यों में छत्तीसगढ़ देश का पहला हंड्रेड परसेंट ओडीएफ स्टेट होगा। मध्यप्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, बिहार, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे बड़े राज्यों में अभी टारगेट से आधा काम भी नहीं हुआ है.आपको बता दें कि इन राज्यों के अफसर ओडीएफ को देखने लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं।
We decided to test the proactiveness of Raipurians with regards to keeping their city clean. What happened will put a smile on your face! https://t.co/BlKMH1SmtJ@swachhbharat #MorRaipur #MorZimmedari #SwachhSurvekshan2018 #SwachhBharatMission
— Raipur Smart City (@RaipurSmartCity) January 3, 2018
कुछ महीना पहिले भी देश के 200 जिलों के कलेक्टर यह देखने रायपुर आए थे कि किस तरह छत्तीसगढ़ इतनी तेजी से काम कर रहा है। छत्तीसगढ़ का ओडीएफ इस मायने में भी अलग है कि यहां टॉयलेट बना कर उसे इस्तेमाल के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।ज्ञात हो कि हाल ही में रिटायर हुए एसीएस पंचायत एमके राउत ने ओडीएफ पर बड़ा काम किया। उनके कांसेप्ट, टॉयलेट बनाकर इस्तेमाल करने के बाद पैसा दिया जाएगा काफी प्रभावी रहा।
ये भी पढ़े – छत्तीसगढ़ में छोटा भीम दे रहा स्वच्छता का संदेश
अभी तक सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, केरला, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश ओडीएफ हो चुके हैं। लेकिन, इन राज्यों में ओडीएफ की संख्या बेहद कम है। मसलन, हिमाचल में तीन हजार टॉयलेट बने हैं।बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ओडीएफ के सपने को पूरा करने में बड़े राज्यों में छत्तीसगढ़ काफी आगे निकल गया है.

Facebook



