मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग दौरे पर, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत, कई मंत्री रहेंगे मौजूद

  •  
  • Publish Date - June 26, 2019 / 01:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के मर्रा गांव में आयोजित प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री रायपुर से सुबह 10.40 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 11 बजे दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड ग्राम मर्रा पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: जुआरियों और सटोरियों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 18 पहुंचे हवालात, 1 लाख 15 हजार 

भूपेश बघेल स्कूल में नए आए बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत करेंगे और उन्हें पुस्तक और ड्रेस वितरण करेंगे। वे स्कूली बच्चों के साथ ही मध्याह्न भोजन भी करेंगे और स्कूल में एक कंप्यूटर लैब, आईसीटी कक्ष का उद्घाटन करेंगे। मुर्रा में सीएम भूपेश बघेल प्रदेश स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होने के बाद दोपहर 1.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 3 की मौत, 9 घायल, घायलों से मुलाकात करने 

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम करेंगे। इस अवसर पर गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार, लोकसभा सांसद विजय बघेल, समेत कई लोग मौजूद रहेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/iWOmjzF5IEA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>