घुटनों तक कीचड़ के बीच मासूम बच्चों ने सोनू सूद और सीएम शिवराज से सड़क बनवाने की लगाई गुहार

घुटनों तक कीचड़ के बीच मासूम बच्चों ने सोनू सूद और सीएम शिवराज से सड़क बनवाने की लगाई गुहार

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 11:57 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

रीवा, मध्यप्रदेश। सड़क की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों की दुर्दशा देख अब मासूम बच्चों ने सीएम शिवराज और सोनू सूद से गुहार लगाई है। हम बात कर रहे है गुढ़ स्थित पड़िया गांव की जहां मासूम बच्चे कीचड़ से भरे खस्ताहाल सड़क में खड़े होकर मुख्यमंत्री को एक सड़क निर्माण कराए जाने को लेकर संदेश का वाचन किया है जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

पढ़ें- रिया चक्रवर्ती को NCB ने किया गिरफ्तार, होगा मेडिकल टेस्ट

वही मामले पर वीडियो के माध्यम से बच्चों ने अभिनेता सोनू सूद से सड़क निर्माण कराने की गुहार लगाई है। लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात रखने का अधिकार होता है।सरकार से गुहार लगाकर जनहित के मुद्दे उठाना और अपने हक के लिए लड़ना यही सिखाता है हमारा लोकतंत्र।हर बार बरसात में ग्राम पंचायतों के हालात बद से बत्तर हो जाते हैं खस्ताहाल सड़के कीचड़ से भर जाती जहां से लोगों का निकलना दुस्वार हो जाता है। 

पढ़ें- रिया चक्रवर्ती ने कबूला, सुशांत के साथ वे भी लेती ​.

 रीवा जिले की गुढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पढ़िया पंचायत के ग्राम बेलहा के मासूम बच्चे कीचड़ में खड़े होकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सड़क बनवाने की मांग की। बारिश के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों की व्यवस्थाएं पूरी तरह से चरमरा जाती है। खस्ताहाल सड़कें आम जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित करती है।

पढ़ें- शिवराज कैबिनेट: अब कोरोना जांच के लिए नहीं देने हों…

बच्चों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क में बेहद कीचड़ है, जिसके कारण स्कूल जाना संभव नहीं हो सकता इसलिए मुख्यमंत्री से निवेदन है कि इस सड़क का निर्माण कराया जाए। कक्षा 5 के बाद की पढ़ाई के लिए उन्हें दूर जाना पड़ता है और रस्ते में नदी का भी खतरा है बच्चों ने प्रधानमंत्री कार्यालय तक पत्र भेजा है।

पढ़ें- BJP समर्थकों पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे, …

यह वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है क्योंकि इस वीडियो में सबसे बड़ी बात यह है कि बच्चों ने शिवराज मामा से गुहार लगाने के बाद अभिनेता सोनू सूद से भी मदद मांगी है तथा सड़क को जल्द बनाने की मांग की है जिसके बाद खुद अभिनेता सोनू सूद ने पहले तो संकुल प्रचार्य सुधीर बांडा से बात की जिसके बाद राजेश जैन से फोन पर बात करते हुए सड़क निर्माण कराने की मांग की।