पैरालिसिस से पीड़ित प्लाटून कमांडर के बच्चों ने डीजीपी को बताई समस्या, तत्काल ट्रांसफर आदेश जारी

पैरालिसिस से पीड़ित प्लाटून कमांडर के बच्चों ने डीजीपी को बताई समस्या, तत्काल ट्रांसफर आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - December 15, 2020 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। प्रदेश में पुलिसकर्मियों और उनकी परिवार की शिकायतों और फरियादों का खास ध्यान रखा जा रहा है।

पढ़ें- हाईटेक बस स्टैंड में 8 टिकट घर, पुलिस सहायता केंद्र सहित 49 दुकानें होंगी संचालित, सीएम बोले-आवागमन होगा सुविधाजनक

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में प्लाटून कमांडर फरदीनंद कुजूर को पैरालिसिस होने के बाद बच्चों ने सूरजपुर ट्रांसफर की गुहार लगाई थी। बच्चों के मुताबिक कमांडर की पोस्टिंग 13वीं बटालियन बांगो में है। 

पढ़ें- दम है तो राष्ट्रगान बदल कर दिखाए, ममता बनर्जी ने दी…

इसके चलते उनकी फिजियोथेरेपी में काफी दिक्कतें आ रहीं थी। डीजीपी से भी परिजनों ने ट्रांसफर के लिए निवेदन किया था।

पढ़ें- धान खरीदी में किसानों के पुराने जूट बारदानों का होग…

डीजीपी ने परिजनों की समस्या जानते ही तत्काल ट्रांसफर के आदेश दे दिए हैं। फरदीनंद का बीते  दो साल से इलाज चल रहा है और वे व्हीलचेयर पर ही हैं।