चिट फंड कंपनियों के खिलाफ एक जूट हुए एजेंट

चिट फंड कंपनियों के खिलाफ एक जूट हुए एजेंट

  •  
  • Publish Date - February 9, 2019 / 06:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में चिट फंड कंपनियों के खिलाफ थानों में बेशुमार मामले दर्ज है, सभी मे ठगी की धाराएं लगाई गई है और प्रशासन ने इन कंपनियो और उसके एजेंटो पर पीड़ितों की रकम लौटने का दबाव बनाया हुआ है। जिसमें तमाम लिस्टेड कंपनियों की संपत्ति का ब्यौरा भी मांगा गया है। क्योंकि जमाकर्ताओं की रकम नही लौटा पाने के स्थिति में संपत्ति की कुर्की तय है। .इससे घबराए एजेंटो ने एकजुट होकर प्रशासन से राहत की गुहार लगाई है।

ज्ञात हो कि जिले में चिटफंड कंपनियों ने लुभावने स्किम की आड़ में रकम दोगुनी तिगुनी करने का लालच देकर हजारो लोगो को अपना शिकार बनाया और करोड़ो रूपये ऐंठ लिए, अब जहाँ कानूनी कार्रवाई का खतरा सामने हैं। लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया है कि, कानून के मुताबिक ही काम किया जाएगा।