सीएम बघेल ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

सीएम बघेल ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 11:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाज सुधारक और प्रसिद्ध साहित्यकार पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि 28 दिसम्बर पर उन्हें नमन किया है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने पूर्व मंत्री झितरुराम बघेल के निधन पर जताया दुख, वहीं …

बघेल ने छत्तीसगढ़ के लिए उनके अमूल्य योगदान को याद करते हुए कहा है कि पंडित सुंदरलाल शर्मा छत्तीसगढ़ में जनजागरण और सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे।

पढ़ें- दाई-दीदी क्लीनिक से 5 हजार से ज्यादा महिलाएं लाभान्वित, मुख्यमंत्री…

छत्तीसगढ़ के गांधी के नाम से जाने वाले शर्मा जी ने ग्रामीण इलाकों में फैले अंधविश्वास, छुआ-छूत, रूढ़िवादिता जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए अथक प्रयास किया।

पढ़ें- सीएम भूपेश ने पामगढ़ में गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण कर जैतख…

वे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कई राष्ट्रीय आंदोलनों से जुड़े और छत्तीसगढ़ में स्वाधीनता आंदोलन की मजबूती के लिए काम किया। वे किसानों के अधिकारों की लड़ाई के रूप में प्रसिद्ध कंडेल सत्याग्रह के प्रमुख सूत्रधार थे। बघेल ने कहा कि पंडित सुदरलाल शर्मा का जीवन हमें सदा प्रेरित करता रहेगा ।