सीएम भूपेश ने कहा हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए, प्रदेश में लंबे समय से चला रहा नशे का कारोबार

सीएम भूपेश ने कहा हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए, प्रदेश में लंबे समय से चला रहा नशे का कारोबार

  •  
  • Publish Date - November 1, 2020 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

रायपुर। प्रदेश में नशे के कारोबार पर बोलते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि प्रदेश में नशे का कारोबार आज से नहीं चल रहा, हमने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ा है, मुंबई से ड्रग पैडलर पकड़कर लाए। बीजेपी शासनकाल पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से नशे का कारोबार चल रहा था।

ये भी पढ़ें:कमलनाथ बोले- मैंने कभी नहीं कहा सिंधिया कुत्ता है, अब वो अपने आपको कह रहे हैं, तो…

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2020 में बोलते हुए आज प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने लोगों को संबोधित करते हुए छत्त्तीसगढ़ की प्रगति व जनहित में सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी साझा की। CM भूपेश बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी की उपस्थिति में राजीव ग़ांधी न्याय योजना की तीसरी क़िस्त किसानों के खाते में डाली गई है। किसानों के खातों में 1500 करोड़ की राशि डाल दी गई है।

ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम कमलनाथ की IBC24 से खास बातचीत, बोले- ‘प्रदेश की जनता बहु…

सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्वामी आत्माराम इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना शुरू की गई है, अभी 53 स्कूल शुरु किए गए हैं, जिनमें 10 हजार से अधिक बच्चों ने एडमिशन ले लिया है, अब हम ब्लॉक स्तर पर शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। सीएम भूपेश बघेल ने जीरम के शहीदों को नमन किया।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले बड़ा एक्शन, पूर्व विधायक भाजपा से किए गए निष्कासित,…

वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के सम्बोधन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके भाषण में मरवाही उपचुनाव का असर दिखाई दिया है, हमने कोरोना काल में कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की। वादे के अनुसार किसानों का धान 25 सौ में खरीद रहे हैं, हमने लघु वनोपज खरीदी सुनिश्चित की। पूरे हिंदुस्तान में मंदी का असर है केवल छ्त्तीसगढ़ में नहीं है। हर पैमाने में हमारा छत्तीसगढ़ अग्रणी है।

ये भी पढ़ें: सीएम शिवराज, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उपचुनाव में करेंगे अंतिम जोर …