CM भूपेश का बड़ा संदेश, ‘सबसे बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य संकट आया है…हमें “पॉजिटिव” शब्द निगेटिव लग रहा…एक-दूसरे की स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लें’

CM भूपेश का बड़ा संदेश, 'सबसे बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य संकट आया है...हमें "पॉजिटिव" शब्द निगेटिव लग रहा...एक-दूसरे की स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लें'

  •  
  • Publish Date - April 7, 2021 / 08:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

रायपुर। आज विश्व स्वास्थ्य दिवस है, इस अवसर पर CM भूपेश बघेल ने ट्वीटर के माध्यम से एक बड़ा संदेश दिया है, उन्होंने लिखा कि ‘सबसे बड़ा वैश्विक स्वास्थ्य संकट आया है, जब हमें “पॉजिटिव” शब्द निगेटिव लग रहा है, जब हमें बाहर निकलना डरा रहा है, जब हमें रफ्तार परेशान कर रही है, जब हमें ठहरना सुकून दे रहा है, एक-दूसरे की स्वास्थ्य रक्षा की शपथ लें।

ये भी पढ़ें: सीएम बघेल समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों के प्रति…

वहीं आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थितियों पर विभिन्न समाजों के प्रमुखों एवं सामाजिक संगठनों से चर्चा की। मुख्यमंत्री ने पांचों संभाग मुख्यालयों से वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सामाजिक प्रतिनिधियों को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए उनसे सुझाव मांगे। उन्होंने कोरोना टीकाकरण और कोविड-19 जांच के लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ ही संक्रमण से बचने मास्क के उपयोग, शारीरिक दूरी बरतने और हाथों की अच्छी साफ-सफाई के बारे में जागरूक करने कहा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में लगाया जाएगा टोटल लॉकडाउन? सवाल पर मंत…

सीएम बघेल ने कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए सभी समाज प्रमुखों और सामाजिक संगठनों को सरकार की खुलकर मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जिस तरह से समाज के सभी तबकों के सहयोग से कोरोना संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली थी, उसी तरह के सक्रिय सहयोग की अभी जरूरत है। उन्होंने अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर्स में आक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों की संख्या बढ़ाने और लॉक-डाउन वाले इलाकों में जरूरतमंदों को भोजन एवं अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए आर्थिक और भौतिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील की।