सरकारी आदेश के विरोध में सीएम शिवराज से मिले दाल व्यापरी संघ के सदस्य
सरकारी आदेश के विरोध में सीएम शिवराज से मिले दाल व्यापरी संघ के सदस्य
मध्यप्रदेश सकल दाल दलहन व्यापारी संघ ने आज भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चैहान से मुलाकात की… और मंडियों में 50 फीसदी नगद देने और समर्थन मूल्य के नीचे खरीदी करने पर FIR कराने के सरकारी आदेश पर विरोध जताया… व्यापारियों का कहना है… कि जब तक उन्हें इनकम टैक्स की जानकारी देने बाध्यता से मुक्ति नहीं मिलती है… तब तक वह 50 फीसदी नगद भुगतान के खिलाफ हैं… मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने व्यापारियों से 30 जून तक सहयोग करने का आग्रह किया.. साथ ही भरोसा दिलाया… कि केंद्र सरकार से बात करके 10 हजार से ऊपर की राशि के लिए इनकम टैक्स की जानकारी की बाध्यता को समाप्त करने का आग्रह किया जाएगा… वहीं समर्थन मूल्य के नीचे खरीदी करने करने पर FIR के आदेश को भी सीएम शिवराज सिंह ने स्पष्ट किया… कि प्रदेश सरकार व्यापारियों पर कोई भी अनुचित कार्रवाई नहीं करेगी.. समर्थन मूल के नीचे अनाज अगर खराब है… तो मंडी समिति की सहमति से व्यापारी किसी भी कीमत पर अनाज खरीद सकते हैं.

Facebook



