सीएम शिवराज ने कहा, उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसानों को देंगे लाभ, पूर्व सरकार द्वारा कम की गई खरीदी की सीमा बढ़ेगी’

सीएम शिवराज ने कहा, उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसानों को देंगे लाभ, पूर्व सरकार द्वारा कम की गई खरीदी की सीमा बढ़ेगी'

सीएम शिवराज ने कहा, उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसानों को देंगे लाभ, पूर्व सरकार द्वारा कम की गई खरीदी की सीमा बढ़ेगी’
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: April 29, 2020 10:01 am IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि 23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीदी का कार्य पूरा किया जा चुका है। किसानों को अधिकतम सुविधाएं देकर उन्हें किसी भी तरह के शोषण से बचाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। प्रति हेक्टेयर उत्पादन के आधार पर सीमा तय कर किसान को लाभान्वित किया जाएगा। पूर्व सरकार द्वारा जो सीमा कम की गई थी उसे बढ़ाने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:मंत्रालय में गुरुवार से शुरू होंगे कामकाज, 30 प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों को आने की अनुमति, सीएम …

इसके अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना के नियंत्रण के प्रयासों में सफलता मिल रही है, राज्य में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव उपाय किए गए हैं, अधिक प्रभावित जिलों में अधिकारियों के दल जाकर सभी पक्ष देखेंगे। सीएम ने कहा कि पॉजीटिव मरीजों की संख्या निरंतर कम हो रही है। रोगी स्वस्थ्य हो रहे हैं मृत्युदर भी कम हुई है।

 ⁠

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा, नए मरीजों की जांच RT_PCR किट …

सीएम ने कहा कि जनसहयोग से कोरोना पर नियंत्रण करते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं, प्रदेश में प्रतिदिन चार हजार टेस्टिंग हो रही है जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। बता दें कि मध्यप्रदेश में 2507 पॉजिटिव मरीजों की संख्या है, जिनमें से 125 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 422 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका, पुल…


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com