ऋण मुक्ति योजना की निगरानी के लिए सभी जिलों में समिति गठित, प्रभारी मंत्री होंगे अध्यक्ष

ऋण मुक्ति योजना की निगरानी के लिए सभी जिलों में समिति गठित, प्रभारी मंत्री होंगे अध्यक्ष

  •  
  • Publish Date - January 26, 2019 / 09:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार ने ऋण मुक्ति योजना की निगरानी के लिए समितियां गठित कर दी हैं। प्रदेश के सभी 52 जिलों की समितियां कीं गठित की गई है। हर जिले की समिति में 14 सदस्य रहेंगे। इसमें अध्यक्ष जिले के प्रभारी मंत्री, उपाध्यक्ष कलेक्टर और बैंक अधिकारियों के साथ प्रभारी मंत्री की ओर से नामांकित चार जनप्रतिनिधि शामिल किए गए हैं।

यह समितियां सहकारी समितियों की गड़बड़ी की भी निगरानी करेंगी। बता दें कि सरकार बनने के बाद कर्ज माफी के वादे पर अमल करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 15 जनवरी से मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना के फार्म भरवाने की शुरुआत की थी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा था कि मैंने कर्ज माफी को जय किसान ऋण मुक्ति योजना का नाम दिया है।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के किसानों को एक और सौगात, सीएम ने की घोषणा- माफ होगा 207 करोड़ का सिंचाई टैक्स 

उन्होंने कहा कि इस योजना से प्रदेश के 50 लाख से ज्यादा किसानों को फायदा होगा। किसानों का 50 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ होगा। उन्होंने कहा कि ये ऋण मुक्ति किसानों के लिए कोई उपहार नहीं, बल्कि एक मील का पत्थर है। भविष्य के लिए एक इन्वेस्टमेंट है।