कांग्रेस ने की सुकमा कलेक्टर को हटाने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर की ये शिकायत
कांग्रेस ने की सुकमा कलेक्टर को हटाने की मांग, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर की ये शिकायत
रायपुर। कांग्रेस ने सुकमा कलेक्टर पर सरकार का प्रचार करने का आरोप लगाते हुए उन्हें निर्वाचन कार्य से हटाने की मांग प्रदेश निर्वाचन आयोग से की है। कांग्रेस का आरोप है कि सुकमा कलेक्टर और सरकारी अधिकारी सरकार का प्रचार कर रहे हैं
कांग्रेस विधायक कवासी लखमा और राजधानी रायपुर की पूर्व महापौर किरणमयी नायक ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू से मिलकर सुकमा कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य की शिकायत की। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए जागरूक करने के नाम पर कलेक्टर और सरकारी अधिकारी सरकार का प्रचार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भारत बंद का असर,नहीं खुली दुकानें,अधिकांश स्कूलों में छुट्टी,घोड़े पर सवार कांग्रेसी करवा रहे बंद
कांग्रेस नेताओं ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से कलेक्टर की शिकायत करते हुए कहा कि नियम के विपरीत विधायक की जगह भाजपा सांसद के प्रतिनिधि को मंच से बोलने का मौका दिया जा रहा है। इसलिए कलेक्टर मौर्य को निर्वाचन कार्य से हटाया जाए।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



