राज्यपाल-राष्ट्रपति से स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग करेगी कांग्रेस, ये है वजह जानिए

राज्यपाल-राष्ट्रपति से स्वास्थ्य मंत्री के बर्खास्तगी की मांग करेगी कांग्रेस, ये है वजह जानिए

  •  
  • Publish Date - August 26, 2020 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

भोपाल। मध्य्रप्रदेश कांग्रेस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी की बर्खास्तगी की मांग करेगी। कांग्रेस राज्यपाल और राष्ट्रपति से स्वास्थ्य मंत्री को पद से हटाने की मांग करेगी। कांग्रेस का आरोप है कि स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी आम सभाएं करते रहे हैं।

ये भी पढ़ें:खाद नहीं मिलने से भड़के किसानों ने नेशनल हाईवे किया जाम, अधिकारियों पर लगाया कालाबाजारी का आरोप

कोरोना वायरस लगातार शिवराज सरकार में मंत्रियों को अपनी चपेट में ले रहा है, बीते रविवार को एक और मंत्री की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी संक्रमित पाए गए थे, जिसकी जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर दी।

ये भी पढ़ें: रईस देशों ने बनने से पहले ही बुक कर दी कोरोना वैक्स…

मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने ट्वीट कर लिखा ‘’मेरी कोविड की रिपोर्ट टेस्ट के बाद पॉजि़टिव आई है। मेरा सभी से निवेदन है जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारनटीन में चले जाएं। आप सभी की प्रार्थना एवं आशीर्वाद से जल्द आप सभी के बीच उपस्थित होकर फिर जन सेवा के कार्यों में लगेंगे’’

ये भी पढ़ें: यूरिया और राशन में कालाबाज़ारी को लेकर मंत्रालय में …