‘गलवान के बलवान’ को सलाम, घड़ी चौक में सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस

'गलवान के बलवान' को सलाम, घड़ी चौक में सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 04:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद 20 जवानों को श्रद्धांजलि देने कांग्रेस आज ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। घड़ी चौक में सुबह 11 बजे मौन रहकर कांग्रेसी जवानों को श्रद्धांजलि देंगे। 

पढ़ें- सरकार के आदेश के बाद भी आज से नहीं चलेंगी बस, 2 बजे परिवहन मंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर…

आपको बता दें गलवान घाटी में चीनी सेना से हिंसक झड़प में 20 जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी थी। LAC पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हथियार नहीं ले जाने का कांट्रैक्ट है।

पढ़ें- स्पेशल टीम चाहिए तो वो भी देंगे, लेकिन आप बच्ची का जल्द से जल्द पता…

लेकिन चीन चीनी सेना ने ये समझौता तोड़ दिया है। हालांकि भारतीय जवानों ने 40-45 चीनी सैनिकों को मार गिराया है। भारतीय जवानों की शहादत को नमन करते हुए कांग्रेस ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए आज ‘शहीदों को सलाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया है।