‘अगले 15 सालों तक विपक्ष में बैठेगी कांग्रेस, 2022 तक कांग्रेस मुक्त होगा भारत’
'अगले 15 सालों तक विपक्ष में बैठेगी कांग्रेस, 2022 तक कांग्रेस मुक्त होगा भारत'
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में रमन सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गिरा. कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव 38 के मुकाबले 48 मतों से गिर गया. एक विधायक ने नहीं की वोटिंग जिसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गई.
ये भी पढ़ें- विधायक का बेटा विधानसभा में बना चपरासी


छत्तीसगढ़ विधानसभा के इतिहास में अब तक की सबसे लंबी बहस देखने को मिली। 22 दिसंबर को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस दोपहर 12 बजे शुरू हुई थी, जो 23 दिसंबर को सुबह करीब 7 बजे खत्म हुई।
ये भी पढ़ें- भोपाल गैंगरेप के चारों दोषियों को उम्रकैद,मात्र 36 दिन में फैसला

अविश्वास प्रस्ताव के बाद सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर ज़ोरदार हमला किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जितने भी बिंदु पर प्रस्ताव लाया है वह बेहद ही निराशा जनक है।
ये भी पढ़ें- नहीं मिली सेक्स सीडीकांड में विनोद वर्मा को राहत 3 जनवरी तक रहेंगे न्यायिक रिमांड में
आज तक किसी ने भी इतना निराशाजनक अविश्वाश प्रस्ताव नहीं लाया होगा ये लचर अविश्वाश प्रस्ताव है। सीएम बोले-अगले 15 सालों तक विपक्ष में बैठेगी कांग्रेस. 2022 तक कांग्रेस मुक्त होगा भारत.
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



