सदन में 'हंगामा है क्यों बरपा ..थोड़ी सी जो'.. | Congress's Walk Out from the Assembly of budget session

सदन में ‘हंगामा है क्यों बरपा ..थोड़ी सी जो’..

सदन में 'हंगामा है क्यों बरपा ..थोड़ी सी जो'..

सदन में ‘हंगामा है क्यों बरपा ..थोड़ी सी जो’..
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: February 12, 2018 11:28 am IST

विधानसभा के बजट सत्र के आठवें दिन कोरबा वेस्ट पावर प्लांट मामले में विपक्ष ने सदन में जमकर  हंगामा किया. सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर कांग्रेसियों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. 

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में जारी अतिथि विद्वानों का विरोध, शिक्षा मंत्री ने दिए सकारात्मक संकेत

   

प्रश्नकाल के दौरान भूपेश बघेल ने वेदांता अस्पताल मामला और सीलिंग एक्ट का मामला उठाया, भूपेश बघेल ने सरकार पर आरोप लगाया कि निजी कंपनियों को सीलिंग एक्ट में छूट दे रही है. इस सवाल से सरकार के जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया. 

ये भी पढ़ें- उमा भारती का सक्रिय राजनीति से सन्यास के संकेत, जानें क्या है वजह ?

सदन से विपक्ष के वॉकआउट पर मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय न कटाक्ष करते हुए कहा कि ”विपक्ष चुनावी मूड में गई है और इन्होंने ठान लिया है कि वे अपने मन का ही करेंगे. सत्र के दौरान बीजेपी के छोटे-छोटे मुद्दों पर कांग्रेस सदन से बहिर्गमन कर रही है, जनता भी इनको बहिर्गमन कराने के मूड में आ गई है”. 

 

वेब डेस्क, IBC24

लेखक के बारे में