कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या, तमंचा, कुल्हाड़ी और लाठी से किए दनादन प्रहार

कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या, तमंचा, कुल्हाड़ी और लाठी से किए दनादन प्रहार

कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और  मां की हत्या, तमंचा, कुल्हाड़ी और लाठी से किए दनादन प्रहार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: November 21, 2020 3:09 am IST

बांदा (उप्र), 21 नवंबर (भाषा) । बांदा शहर के गायत्री नगर मुहल्ले के परशुराम तालाब में शुक्रवार की आधी रात को कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद के बाद एक सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया, ‘बांदा शहर के गायत्री नगर मुहल्ले के परशुराम तालाब में शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद के बाद प्रयागराज जिले के नैनी थाना में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा, उसकी बहन निशा वर्मा और मां रमावती की कुल्हाड़ी, लाठी और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है।’

ये भी पढ़ें- हाफिज सईद के दो और साथी गए जेल, आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘इस सिलसिले में मृत सिपाही के चचेरे भाई देवराज, शिवपूजन, बबलू और उनकी बहन को करीब दो बजे रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है।’

सीओ ने बताया कि ‘सिपाही अभिजीत, उसकी बहन व मां को बचाने में अभिजीत के साथी दिलीप को भी हमलावरों ने घायल कर दिया है। दिलीप झगड़े की सूचना पर दोनों पक्षों में समझौता कराने वहां पहुंचा था। बीच बचाव करने में उसे गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है।’

ये भी पढ़ें- हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे दो युवक, नहीं सुनाई दी ट्रेन की

मिश्रा ने बताया, ‘घटना की जानकारी मिलने पर बांदा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। फिलहाल तिहरे हत्याकांड की जांच की जा रही है।’


लेखक के बारे में