राजधानी के इन 4 थानों में फैला कोरोना संक्रमण, दो थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव

राजधानी के इन 4 थानों में फैला कोरोना संक्रमण, दो थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी हुए पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - April 6, 2021 / 03:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

रायपुर। छत्तीसगगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है, इसी बीच खबर आयी है कि राजधानी के कई थाने भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए गए हैं, जानकारी के अनुसार खमारडीह थाना प्रभारी समेत 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं खमारडीह थाने के दूसरे स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में आज ​फिर बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिले, 24 घंटे में 18 मरीजों की मौत

इसी प्रकार कोतवाली थाना में एक महिला आरक्षक भी पॉजिटिव पायी गयी है, कबीर नगर थाने के 4 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए हैं और महिला थाना प्रभारी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

ये भी पढ़ें: नक्सली हमले में घायल जवान का बड़ा खुलासा, टेकलगुड़ा गांव के घरों मे…

बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा सचिवालय भी बंद कर दिया गया है, 7 से 11 अप्रैल तक विधानसभा सचिवालय बंद किया गया है, विधानसभा में लगातार कोरोना मरीज मिल रहे थे। विधानसभा के अपर सचिव ने आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें: पूरे प्रदेश में दो दिन का लॉकडाउन? लोगों के सुझाव पर मुख्यमंत्री ने…

इसके पहले इंद्रावती भवन स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद श्रमायुक्त कार्यालय को सील कर दिया गया है। वहीं, अन्य कर्मचारियों को वर्कफ्राम होम करने की सलाह दी है।