MP में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 165 नए मरीज

MP में कोरोना मरीजों की संख्या 7 हजार के पार, 24 घंटे में मिले 165 नए मरीज

  •  
  • Publish Date - May 26, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, MP में 24 घंटे में 165 नए मरीज सामने आए हैं। कोरोना वायरस ने प्रदेश के 52 में से 50 जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। MP में कोरोना मरीजों की संख्या 7024 हो गई है।

ये भी पढ़ें: किसान की मौत पर पूर्व मंत्री इमरती देवी का बयान, ईश्वर का बुलावा आत…

प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 7024 में से मध्यप्रदेश में मौत का आंकड़ा 305 है, 3689 मरीज ठीक हो चुके हैं, 3030 एक्टिव केस है जिनका विभिन्न अस्पतालों में इजाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: बर्थडे कार्यक्रम में शामिल हुए 16 लोग कोरोना की चपेट में, इधर सतना …

प्रदेश के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर इंदौर में आज 39 नए मरीजों के बाद कुल 3103 केस हो गए हैं। भोपाल में आज 32 नए मरीजों समेत कुल 1303 केस हो गए हैं।

ये भी पढ़ें: बड़ी राहत: राजधानी के 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने जीती जंग, अस्पताल…