अगले महीने पीक प्वाइंट पर पहुंचेगा कोरोना, भाजपा सांसद ने कहा- कन्टेन्टमेंट जोन के हर व्यक्ति की होनी चाहिए जांच

अगले महीने पीक प्वाइंट पर पहुंचेगा कोरोना, भाजपा सांसद ने कहा- कन्टेन्टमेंट जोन के हर व्यक्ति की होनी चाहिए जांच

  •  
  • Publish Date - August 25, 2020 / 09:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

रायपुर। रायपुर से भाजपा के सांसद सुनील सोनी ने कहा है कि अभी कोरोना पीक प्वाइंट पर नहीं है, अगले महीने उस स्थिति में पहुंचेगा। लेकिन सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है, जनता प्राइवेट हास्पिटल में जाने को मजबूर है।

ये भी पढ़ें:ट्रक ने बाइक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, पत्नी की मौके पर मौत,पति की हालत गंभीर

सांसद सोनी ने कहा कि कन्टेन्टमेंट जोन के हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए, लोगों में भय का वातावरण है, राजनीतिक कार्यक्रम नहीं होने चाहिए। वहीं सत्र के पहले विधायकों के कोरोना टेस्ट के लिए मना करने पर उन्होने कहा टेस्ट सभी को करवाना चाहिए। ये आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए है।

ये भी पढ़ें: नियमितीकरण के लिए विद्यामितान संघ का प्रदर्शन, विधानसभा घेरने निकले…

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है, बीते दिन छत्तीसगढ़ में एक दिन में 1077 नए मरीज मिले हैं, जो कि एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का रिकॉर्ड है।

ये भी पढ़ें: अमित जोगी की भूख हड़ताल का आज तीसरा दिन, शिक्षक, SI और पुलिस भर्ती …