कोरोना वायरस, रायपुर AIIMS को देश के साथ ही विदेशों से भी मिल रही वाहवाही, सार्क देशों से साझा करेगा अनुभव

कोरोना वायरस, रायपुर AIIMS को देश के साथ ही विदेशों से भी मिल रही वाहवाही, सार्क देशों से साझा करेगा अनुभव

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 01:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर AIIMS को देश के साथ ही विदेशों से भी वाहवाही मिल रही है। कोरोना के 90% मरीजों को ठीक करने पर एम्स की तारीफ हो रही है।

पढ़ें- 7 अप्रैल को प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लेंगे पुनिया, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सांसद, विधा…

सार्क देशों से रायपुर AIIMS कोरोना मरीजो को ठीक करने का अनुभव साझा करेगा।

पढ़ें- अंदर से कोई बाहर न जा सके, बाहर से कोई अंदर ना सके.. ऐसी है ग्रामीण…

एम्स में भर्ती 10 में से 9 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं। रायपुर AIIMS से सार्क देशों को गाइड करेगा। रायपुर AIIMS के DR. करन पीपरे ने बयान दिया है कि हम इसके लिए तैयार हैं।