कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत, 125 नए मरीज

कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत, 125 नए मरीज

कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत, 125 नए मरीज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 11, 2021 7:25 pm IST

लखनऊ, 11 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हुई है और 125 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में राज्य में कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में दो तथा झांसी, मिर्जापुर और जौनपुर में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है।

बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 125 नए मरीजों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। सबसे ज्यादा 20 मरीज सुल्तानपुर में मिले हैं। वहीं, लखनऊ, प्रयागराज तथा वाराणसी में छह-छह नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

 ⁠

इन 24 घंटों के दौरान राज्य में दो लाख 40 हजार से ज्यादा नमूनों की जांच की गई। राज्य में इस वक्त कोविड-19 से पीड़ित 1594 मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में