छत्तीसगढ़ में डिस्टेन्स एजुकेशन से पढ़ाई के लिए केवल सुंदरलाल शर्मा विवि को मान्यता
छत्तीसगढ़ में डिस्टेन्स एजुकेशन से पढ़ाई के लिए केवल सुंदरलाल शर्मा विवि को मान्यता
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निजी विश्वविद्यालयों द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ की शिकायतों के बाद यूनीयन ग्रांट कमिशन (यूजीसी) ने बड़ी कार्रवाई की है। आयोग ने सीवी रमन यूनिवर्सिटी को डिस्टेन्स एजुकेशन की मान्यता रद्द कर दी है। इस कार्यक्रम के तहत केवल सुंदरलाल शर्मा यूनिवर्सिटी को मान्यता दी गई है।
प्रदेश में निजी विश्वविद्यालयों में छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की शिकायतें आ रही हैं। छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग में कुल सात निजी विश्वविद्यालयों को मान्यता दी है। इसमें सीवी रमन यूनिवर्सिटी कोटा सहित अन्य शामिल हैं। सीवी रमन यूनिवर्सिटी पर दूरस्थ शिक्षण के तहत बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई है। आयोग द्वारा 9 अगस्त एक सूची जारी की है। जिसमें डिस्टेन्स एजुकेशन के लिए सीवी रमन विवि को मान्यता नहीं मिली है। सीवी रमन यूनिवर्सिटी 16 विषयों में दूरवर्ती शिक्षा के तहत पढ़ाई चल रही थी। अब यूजीसी के फैसले के बाद इस साल यूनिवर्सिटी में डिस्टेंस एजुकेशन के तहत दाखिला नहीं दिया जा सकेगा।
पढ़ें- कांग्रेस का आरोप- शिवराज सरकार में भी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम जैसा केस, भाजपा ने ये कहा
इसके पहले ऐसी ही गड़बड़ियों के कारण कुलपति संतोष चौबे, पूर्व कुलसचिव शैलेष पांडेय, वर्तमान कुलसचिव और उपकुलसचिव पर एफआईआर दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि विवि में कई पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं मिली है उसके बाद भी डिग्रियां बांटी जा रही है। इतना ही नहीं मोटी रकम लेकर राज्य और बाहर के स्टूडेंट्स को बैक डेट में डिग्रियां दी गई है। जिसके बाद यूजीसी ने यह कार्रवाई की है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस में पूर्व कुलसचिव शैलेष पांडे के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। शैलेष पांडे विवि से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं और फिलहाल कांग्रेस से टिकट के प्रबल दावेदार हैं।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



