साइबर सेल के एएसआई ने मांगी एक लाख की रिश्वत, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है, सस्पेंड
साइबर सेल के एएसआई ने मांगी एक लाख की रिश्वत, कहा- ऊपर तक देना पड़ता है, सस्पेंड
दुर्ग। जिले के साइबर सेल में पदस्थ एएसआई पर एक लाख रिश्वत मांगने के आरोप पर रेंज आईजी जीपी सिंह ने उसे निलंबित कर दिया है।
साइबर सेल में पदस्थ एएसआई संजय साहू ने जगदलपुर निवासी एक पीड़ित पर ओल्क्सो कंपनी में फर्जीवाड़ा करने का मामला साइबर सेल में दर्ज किया था। एएसआई संजय साहू उसी शिकायत को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित के पिता से एक लाख रूपए की मांग की थी। वह पीड़ित को लगातार फोन करते हुए रुपए मांगने का दबाव भी बनाने लगा। इससे परेशान होकर पीड़ित उससे मिलने पहुंचा तो एएसआई ने पीड़ित को कहा कि रिश्वत की रकम बड़े अधिकारियों तक भी पहुंचाना पड़ता है। इसलिए वह एक लाख मांग रहा है।
यह भी पढ़ें : संघ ने चौथी बार जीतने के लिए रमन सरकार को दी ये सलाह
पीड़ित ने रिश्वत मांगने की शिकायत आईजी जीपी सिंह से की थी। शिकायत के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर जांच की गई। इसके बाद आरोपी एएसआई ने पीड़ित को भिलाई के सिविक सेंटर में बुलाया। यहां पैसे लेते हुए एएसआई को रंगे हाथों दबोच लिया गया। एएसआई पर रिश्वत के आरोप सही पाए जाने पर आईजी जीपी सिंह ने एएसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच शुरू कर दी है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



