अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश

अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश

अमेठी में दलित युवक की गोली मारकर हत्या, खेत में मिली लाश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: March 7, 2021 5:29 am IST

अमेठी (उप्र), सात मार्च (भाषा) । अमेठी जिले में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भावलपुर गांव में रविवार को 20 वर्षीय दलित युवक की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार, युवक का शव उसके घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में पाया गया।
ये भी पढ़ें- मां नर्मदा की महाआरती में शामिल हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नर्मद..

पुलिस उपाधीक्षक (अमेठी) अर्पित कपूर ने युवक के परिजन के हवाले से बताया कि भावलपुर गांव निवासी युवक अजीत कुमार उर्फ सपलिंग (20) रात में अपने घर पर सोया था, लेकिन सुबह उसकी लाश घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर खेत में पाई गई। परिजनों को इस बात की जानकारी नहीं है कि वह घर से खेत में कब गया।

 ⁠

ये भी पढ़ें- राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम में CJI ने कहा-अच्छे बदलाव जरूरी,…

अर्पित कपूर ने बताया कि युवक के सिर पर गोली मारी गई है।
Reda More: कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह फैलाना पड़ सकता है भारी, कार्रवाई किए जाने का प्रावधान

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

 


लेखक के बारे में