दमोह में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग,वकील नहीं लड़ेंगे आरोपी का केस

दमोह में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग,वकील नहीं लड़ेंगे आरोपी का केस

दमोह में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को फांसी देने की मांग,वकील नहीं लड़ेंगे आरोपी का केस
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: July 20, 2018 4:22 am IST

दमोह। दमोह में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म की घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है। गुरुवार को सड़कों पर उतरकर लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया और आरोपी को गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की।

पढ़ें- ट्रांसपोर्टरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, 90 हजार भारी वाहनों के थम गए पहिए

दमोह अधिवक्ता संघ और आम लोगों ने मौन रैली निकाली और प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और फांसी की मांग की। वकीलों ने ये भी साफ किया। कि वो दुष्कर्म के आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे। इधर दुष्कर्म की घटना को लेकर कांग्रेस ने भी प्रदर्शन किया। और इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए सीएम और मंत्री जयंत मलैया के पुतले दहन किए।

 ⁠

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के पहले वित्तमंत्री रामचंद्र सिंहदेव का निधन, कांग्रेस भवन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

इस घटना को लेकर दमोह कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज तथा जयंत मलैया का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दोनों से इस्तीफे की मांग की, कांग्रेसियों का प्रदर्शन इतना उग्र था की पुलिस भी उन्हें नहीं रोक पाई वहीं कांग्रेसियों के उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मगाई गई लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी में ताला लगा होने से पुलिस को घंटो मशीन के ऑपरेटिंग बॉक्स में ताला तोड़ने में लग गए। जिस कारण मंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी का बिरोध करने कांग्रेसियों को खुल कर मौका मिल गया।

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में