जिंदा लौटी ‘मृत’ महिला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई थी गला दबाकर हत्या की पुष्टि

जिंदा लौटी ‘मृत’ महिला, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुई थी गला दबाकर हत्या की पुष्टि

  •  
  • Publish Date - February 27, 2021 / 11:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

बांदा: जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र की केन नदी से शव बरामद कर पुलिस ने जिसे लापता महिला जय देवी (25) का शव मानकर बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम करवाया था, वह शनिवार को थाने पहुंच गई। जय देवी की कथित हत्या के मामले में उसके पिता ने ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला दबाकर उसकी हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी।

Read More: सेक्स पॉवर बढ़ाने लोग खा रहे गधे का मांस, भारत के इस राज्य में गधों की संख्या में दर्ज की गई भारी कमी

जसपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पंकज सिंह ने शनिवार को बताया, ’20 फरवरी से लापता नांदादेव गांव के बिलोड़ी डेरा के रहने वाले लालजी निषाद की पत्नी जय देवी (25) शनिवार को खुद थाने पहुंच गई।’ उन्होंने बताया, ‘बुधवार को केन नदी के अमारा गांव के पथरेल घाट से एक महिला का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त रमेश निषाद ने अपनी बेटी जय देवी के रूप में की थी और उसने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया था।’

Read More: भगवा पगड़ी पहन कर कांग्रेस पर बरसे पार्टी के वरिष्ठ नेता, सिब्बल बोले ‘गुलाम नबी आजाद के अनुभव का नहीं किया इस्तेमाल’

सिंह ने बताया, ‘बृहस्पतिवार को हुए पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई थी।’ एसएचओ ने बताया कि लापता महिला जय देवी के जिंदा मिलने के बाद अब केन नदी से बरामद अज्ञात महिला शव के बारे में आसपास के थानों से लापता महिलाओं की सूची मंगवाई गयी है। जल्द ही इस बारे में खुलासा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि शव की गलत शिनाख्त करने और दहेज हत्या का फर्जी मामला दर्ज करवाने के लिए जय देवी के पिता रमेश निषाद के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Read More: 28 को असम प्रवास पर जाएंगे सीएम बघेल, कहा- EVM पर लोगों को विश्वास नहीं, कौशिक के बयान पर भी किया पलटवार