समग्र, समावेशी विकास एवं स्‍वावलंबन के लिए समर्पित है उत्‍तर प्रदेश का बजट : राज्‍यपाल

समग्र, समावेशी विकास एवं स्‍वावलंबन के लिए समर्पित है उत्‍तर प्रदेश का बजट : राज्‍यपाल

  •  
  • Publish Date - February 22, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

लखनऊ, 22 फरवरी (भाषा) उत्‍तर प्रदेश की राज्‍यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को विधान मंडल में पेश किये गये राज्‍य सरकार के 2021-22 के बजट की सराहना करते हुए कहा कि ”यह प्रदेश के समग्र, समावेशी विकास एवं स्वावलम्बन के लिये समर्पित है और यह अब तक का सबसे बड़ा बजट है।”

राजभवन से सोमवार को जारी एक बयान में राज्‍यपाल ने कहा, ”बजट में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी आय 2022 तक दोगुनी करने की व्यवस्था सराहनीय है। प्रस्तुत बजट में किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई हेतु छह सौ करोड़ रुपये, कृषि उत्पादक संगठनों के लिये 100 करोड़ रुपये, किसानों को सस्ता ऋण देने के लिये चार सौ करोड़ रुपये तथा कृषक बीमा दुर्घटना हेतु छह सौ करोड़ रुपये की व्यवस्था के साथ-साथ दो करोड़ चालीस लाख किसानों को लाभ देने की व्यवस्था है।”

बजट के प्रावधानों की चर्चा करते हुए पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट अवस्थापना विकास, जन स्वास्थ्य, कृषि, स्वच्छता, सुरक्षा, स्वदेशी को बढ़ावा, कार्यक्रमों को गति देने वाला तथा सभी वर्गों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराते हुए आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने वाला है। उन्‍होंने कहा कि इस बजट से सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के लक्ष्य को प्राप्त करने में कामयाबी मिलेगी।

भाषा आनन्‍द जफर सलीम अर्पणा महाबीर

अर्पणा