मध्यप्रदेश में ‘मामा’ के प्यार को तरस रहे ढाई लाख संविदा कर्मी और अतिथि शिक्षक?

मध्यप्रदेश में 'मामा' के प्यार को तरस रहे ढाई लाख संविदा कर्मी और अतिथि शिक्षक?

  •  
  • Publish Date - February 5, 2018 / 03:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

शिक्षाकर्मी और पंचायत सचिवों के नियमितीकरण के बाद अब प्रदेश के ढाई लाख संविदा कर्मचारी और 6 हजार अतिथि शिक्षकों ने भी शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. 

ये भी पढ़ें –शिक्षाकर्मियों के बाद पंचायत सचिवों को शिवराज की सौगात, नियमित हुए पंचायत सचिव

     

ये भी पढ़ें- रमन का जोगी पर पलटवार, कहा- इंसान अपने परिणामों के लिए खुद जिम्मेदार

ढाई लाख संविदा कर्मचारी आज दफ्तरों के बाहर घंटी बजाकर सरकार के सामने नियमितीकरण की मांग रखेंगे. तो वहीं 6 हजार अतिथि शिक्षक हड़ताल पर चले गए हैं. मुरैना में, अतिथि शिक्षकों ने ग्वालियर में भीख मांगकर प्रदर्शन किया. तो मुरैना में बीजेपी के पक्ष में मतदान नहीं करने की शपथ ली है. 

     

ये भी पढ़ें- जान पर भारी सेल्फी की सनक, रेलवे ब्रिज से नीचे गिरा युवक

आपको बतादें प्रदेश में शिक्षाकर्मियों और पंचायत सचिवों को शिवराज सरकार ने नियमित कर दिया है. जिसके बाद अब दूसरे संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. प्रदेश में इसी साल चुनाव होने है, ऐसे में अब देखना होगा, कि नियमितीकरण की मांग को लेकर संघर्षरत दूसरे गुटों को ‘मामा’ शिवराज खुश कर पाते हैं या नहीं.

 

 

वेब डेस्क, IBC24