अडाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा

अडाणी टोटल गैस का शुद्ध लाभ चौथी तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, 30 अप्रैल (भाषा) अडाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) का शुद्ध लाभ 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में 59 प्रतिशत बढ़कर 165 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से सीएनजी बिक्री बढ़ने से उसका लाभ बढ़ा है।

अडाणी समूह और फ्रांस की टोटल एनर्जीज की संयुक्त उद्यम कंपनी ने एक बयान में कहा कि एक साल पहले 2022-23 की इसी तिमाही में उसे 104 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में अडाणी टोटल की आय पांच प्रतिशत बढ़कर 1,257 करोड़ रुपये हो गई।

इस दौरान सीएनजी की बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 14.9 करोड़ मानक घन मीटर हो गई। पाइप प्राकृतिक गैस की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 8.3 करोड़ मानक घन मीटर रही।

वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 653 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 530 करोड़ रुपये था।

वहीं आय आलोच्य वित्त वर्ष में 4,813 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,683 करोड़ रुपये थी।

अडानी टोटल गैस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024) अडाणी टोटल गैस के लिए एक परिवर्तनकारी वर्ष रहा है। हमरा परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन मजबूत रहा है…।’’

उन्होंने कहा, ‘हम भारत की ऊर्जा बदलाव यात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। अपने भौगोलिक क्षेत्रों में विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और अपने मुख्य कारोबार शहरी गैस वितरण से लगे क्षेत्रों में विविधता लाने में निवेश करना जारी रखेंगे…।’’

भाषा पाण्डेय रमण

रमण