दुर्ग। भिलाई में डेंगू कहर बनकर टूटा है। डेंगू से 11 महीने के मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्चे का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। दुर्ग जिले में डेंगू से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार की टीम भिलाई पहुंची है। टीम भिलाई में डेंगू के हालात का जायजा लेगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम मौत के कारणों का पड़ताल भी करेगी। इसके साथ ही डेंगू की रोकथाम और सावधानियों पर चर्चा होगी।
पढ़ें- सरकारी मोबाइल के लिए आया स्पेशल रिचार्ज पैकेज, रमन के निर्देश पर चिप्स ने बनाया विशेष प्लान
आपको बतादें ज्यादा भिलाई में हुई है। अब भी चार सौ से ज्यादा मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। जिनका इलाज जारी है। मरने वालों में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे शामिल हैं।
पढ़ें- कैप्टन ने घर की छत पर उतारा हेलीकॉप्टर, 26 लोगों को किया एयरलिफ्ट
भिलाई के खुर्सीपार समेत प्रदेश के कई जिलों में डेंगू अपना पैर पसार चुका है। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद डेंगू के मरीजों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया जा रहा है, लेकिन यहां भी अव्यवस्थाएं सिर चढ़कर बोल रही हैं। एक आंकड़े के मुताबिक दो दिनों में अब तक 60 मरीजों को रायपुर लाया जा चुका है। वहीं दो की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है।
वेब डेस्क, IBC24
MP Weather: एमपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, मौसम…
17 hours ago