हीरा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने कार में की कई राउंंड फायरिंग

हीरा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने कार में की कई राउंंड फायरिंग

हीरा कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने कार में की कई राउंंड फायरिंग
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: April 11, 2019 8:17 am IST

मंदसौर। मंदसौर शहर के डायमंड ज्वेलर्स शोरूम के संचालक अनिल सोनी की देर शाम उनके घर पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। कारोबारी अपनी कार से रही जा रहे थे इसी दौरान बदमाशों ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में ज्वेलर कारोबारी अनिल सोनी को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें- बस्तर में 1 बजे तक 29 फीसदी वोटिंग, बीजापुर में EVM खराबी की शिकायत…

कारोबारी पर हमले की सूचना जैसे ही शहर में लगी जिला अस्पताल के बाहर भीड़ जुट गई। पुलिस प्रशासन को जिला अस्पताल के बाहर पुलिस बल तैनात करना पड़ा। मन्दसौर पुलिस ने नाकेबंदी कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अनिल जैन सोनी का भूमाफिया और तस्तक लाला पठानो के साथ पुराना विवाद था।

 ⁠

पढ़ें- सिद्धू ने चलाए बयानों के तीर, मोदी को बताया सबसे बड़ा झूठा, करेंगे …

पूरा मामला एक करोड़ की फिरौती को लेकर शुरू हुआ था जिसको ना देने के बाद आरोपियों ने दिसंबर 2016 में शोरूम पर फायरिंग भी की थी । 2017 में अनिल सोनी के छोटे भाई पर फायरिंग कर हमला कर दिया था जिसमें वे उम्र भर के लिए अपाहिज हो गए तब से लेकर अब तक वे तस्करों और भू माफियाओं से लड़ रहे थे । दो बार से ज्यादा हो चुके हमलों में पुलिस प्रशासन ने अनिल सोनी को सुरक्षा मुहैया करवाई थी लेकिन बाद में सुरक्षा हटा ली गई थी।


लेखक के बारे में